जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल हाल में रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व कोच रवि शास्त्री को लेकर बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए विदेशों में नम्बर वन स्पिनर करार दिया था।
रवि शास्त्री की यही बात रविचंद्रन अश्विन को अच्छी नहीं लगी थी और रविचंद्रन अश्विन को ये लगा था कि उनको अलग-थलग कर दिया गया था। अब इस पूरे मामले पर तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री ने सफाई दी है और रविचंद्रन अश्विन के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि अगर अश्विन को मेरे बयान से ठेस पहुंची हो, तो मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने यह बयान दिया।
इस दौरान तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री ने ये बताने की कोशिश की है कि आखिर उन्होंने इस तरह का बयान क्यों दिया था। रवि शास्त्री ने कहा, कि अश्विन सिडनी टेस्ट में नहीं खेले और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की।
इसलिए यह उचित है कि मैं कुलदीप को मौका दूं। अगर इससे अश्विन को ठेस पहुंची है तो मैं बहुत खुश हूं. इसने उसे कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया। मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है. मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को बताना है।
शास्त्री ने कहा,कि यदि आपका कोच आपको चुनौती देता है, तो आप क्या करेंगे? रोते हुए घर जाएंगे और कहेंगे कि मैं वापस नहीं आऊंगा। मैं एक खिलाड़ी के रूप में इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा, ताकि कोच को गलत साबित किया जा सके।अगर कुलदीप पर मेरे बयान से अश्विन को ठेस पहुंची है, तो मुझे खुशी है कि मैंने यह बयान दिया। इसने उन्हें कुछ अलग करने के लिए मोटिवेट किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा था
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट मंथली से बातचीत में कहा, था कि ‘मैं रवि भाई को काफी सम्मान देता हूं, हम सभी देते हैं । लेकिन मैं सोचता हूं कि हम सभी कुछ बातें कह सकते हैं और फिर उन्हें वापस ले सकते हैं। लेकिन तब के लिए मैं काफी कुचला हुआ महसूस कर रहा था ।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम इन बातों को कहते हैं कि कैसे आपके साथी की सफलता कितनी मायने रखती है, मैं कुलदीप के लिए काफी खुश था । जो मैं नहीं कर पाया था, वो कुलदीप ने तब किया था । अश्विन ने कहा कि तब ऐसा लगा कि मुझे अकेले छोड़ दिया गया है, ऐसे में मैं कैसे पार्टी में चला जाता?