जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और मौजूदा राज्य सभा सांसद रंजन गोगोई ने राज्यसभा में अपनी कम उपस्थिति को लेकर स्पष्टïीकरण दिया है।
समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में रंजन गोगोई ने स्पष्टï किया कि वह सदन कम क्यों जाते हैं।
उन्होंने कोरोना महामारी को एक कारण बताते हुए कहा, “आप इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि एक या दो सत्रों पर मैंने राज्य सभा को पत्र लिखकर बताया है कि कोविड की वजह से मैं चिकित्सकीय सलाह पर सत्र में हिस्सा नहीं ले रहा हूं।”
यह भी पढ़ें : Good News : ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीज हुए निगेटिव
यह भी पढ़ें : आंदोलन खत्म होते ही टिकरी-सिंघु बॉर्डर से लौटने लगे किसान
उन्होंने कहा, ”मैं राज्य सभा जाता हूं जब मुझे लगता है कि मुझे जाना चाहिए। जब मुझे लगता है कि कुछ ऐसे अहम मुद्दे हैं जिन पर मुझे बोलना चाहिए।”
रंजन गोगोई ने कहा, “मैं एक मनोनीत सदस्य हूँ। मुझ पर किसी पार्टी का व्हिप काम नहीं करता है कि जब घंटी बजेगी तो पार्टी सदस्यों को सदन में हाजिर होना होगा।
उन्होंने कहा कि मुझ पर ये बात लागू नहीं होती। मैं वहां जाता हूं जब मेरी इच्छा होती है। और जब मेरी इच्छा होती है तब मैं वहां से बाहर आता हूं। मैं सदन का एक स्वतंत्र सदस्य हूं।”
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : 5 साल में मंजूर हुआ 848 करोड़ और प्रचार पर खत्म हुआ 80%पैसा
यह भी पढ़ें : कानपुर में गोद में बच्चा लिए पिता पर लाठीचार्ज मामले में वरुण गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CDS बिपिन रावत को अमित शाह समेत कई नेता देने पहुंचे श्रद्धांजलि
इस साक्षात्कार में पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने राज्यसभा में जाने से पहले आरटी-पीसीआर की प्रक्रिया और संसद के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी अपनी असहजता स्पष्ट की।