जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी फिल्मों को मिलने वाली अनुदान राशि रोक दी जाये.
दरअसल उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गए थे. बातचीत के दौरान राजू श्रीवास्तव ने भोजपुरी भाषा की फिल्मों और गानों में बढ़ रही अश्लीलता को लेकर चिंता ज़ाहिर की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि ऐसी फिल्मों से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ऐसी फिल्मों और गानों पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के नाम पर इस तरह से करता था धन उगाही
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बड़ा हादसा, सरयू में स्नान कर रहे 12 लोग नदी में डूबे
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने दिखाया सरकार को आइना, बधाई लीजिये लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल ऐसी फिल्मों पर्व सरकार की तरफ से दी जाने वाली अनुदान राशि पर रोक लगा दी. बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन भी कई बार भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का मुद्दा उठा चुके हैं.