Wednesday - 30 October 2024 - 3:05 PM

PAK की मौजूदगी में SCO Meet में राजनाथ सिंह में क्या कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव है। दरअसल दोनों देशों के बीच आंतकवाद सबसे बड़ा मुद्दा है। तजाकिस्तान की राजधानी दुसांबे में एससीओ-देशों की बैठक में राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने एससीओ-देशों के रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद और आतंक को समर्थन करना फिर चाहे वो सीमा-पार से आतंकवाद हो या किसी और तरह से, और फिर चाहे वो कोई भी हो किसी भी इरादे से करता है, वो मानवता के खिलाफ अपराध करता है।

यह भी पढ़ें : क्या बिहार में 15 अगस्त को तेजस्वी करने वाले हैं झंडारोहण

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …

इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी मौजूद थे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि भारत आतंकवाद के किसी भी स्वरूप के खिलाफ लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है।

राजनाथ सिंह ने आगे अपने भाषण में कहा कि एससीओ के देश यूरेशियन महाद्वीप का करीब तीन-पांचवें हिस्से को कवर करता है और हमारी पृथ्वी की लगभग आधी आबादी शामिल है।

ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक स्थिर और सुरक्षित क्षेत्र बनाने में योगदान दें. उन्होनें कहा कि इसी भावना से अफगानिस्तान की मदद करता है, जो दशकों से हिंसा और तबाही का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के पूर्व विधायक के खाते में जा रही है किसान सम्मान निधि

यह भी पढ़ें : मौलाना खालिद रशीद ने दी व्यापारियों को यह सलाह

 

अब तक भारत ने अफगानिस्तान में 500 परियोजनाएं पूरी की है और 3 बिलियन डॉलर की कुल विकास सहायता दी है। राजनाथ सिंह ने इस दौरान कोरोना को लेकर भी कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए देश की सेनाओं और डीआरडीओ की एक अहम योगदान दिया है। इसके साथ ही भारत ने 90 देशों को करीब 6.6 करोड़ कोरोना-वैक्सीन की डोज़ भेजी है।

एससीओ संगठन में कौन-कौन देश शामिल है

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • रूस
  • चीन
  • तजाकिस्तान
  • उज़्बेकिस्तान
  • किर्गिज़स्तान
  • कजाकिस्तान
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com