न्यूज डेस्क
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। सोशल मीडिया पर भी लोग विरोध कर रहे हैं। बॉलीवुड के लोग भी इसके पक्ष और विपक्ष में उतर आए हैं। वहीं इस मुद्दे पर प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वह अपने ट्वीट को लेकर ट्रोलरों के निशाने पर आ गए है और देखते ही देखते #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसा को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि दंगा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने किसी एक मामले की मिसाल नहीं दी है, लेकिन उन्होंने कहा है कि ‘हिंसा से मुझे बहुत पीड़ा होती है।’
रजनीकांत ने ट्वीट किया, “हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।”
रजनीकांत की ये बात एक वर्ग को पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके चलते ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा। हालांकि इसके बाद कई लोग रजनीकांत के पक्ष में उतर आए और सभी ने IStandWithRajinikant हैशटैग के साथ ट्रोल्स का विरोध किया। इन लोगों ने रजनीकांत को हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए शुक्रिया भी कहा।
गौरतलब है कि 19 दिसंबर की शाम मुंबई में नागरिकता कानून के खिलाफ क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। इस कानून का भारी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स विरोध कर रहे हैं और साथ ही कई सेलेब्स यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई हिंसा की निंदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दंगाईयों को सबक सिखाने की जरूरत
यह भी पढ़ें : लखनऊ हिंसा के बाद मायावती ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान
यह भी पढ़ें : CAA विरोध : गायक, अभिनेता समेत 600 लोगों पर केस दर्ज