न्यूज डेस्क
फिलहाल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी भविष्य की राजनीति के सारे पत्ते खोल दिए हैंं। वह ऐसी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे।
रजनीकांत ने अनुसार, वह किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे। रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का अगुवा होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा।
सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा था। मैं केवल राजनीति में बदलाव लाना चाहता हूं।
रजनीकांत ने कहा, ‘हमारी राजनीति में दो दिग्गज थे। एक जयललिता और दूसरे कलाईगनर रहे हैं। लोगों ने उनके लिए मतदान किया लेकिन अब शून्य है। अब हमें बदलाव लाने के लिए एक नया आंदोलन करने की जरूरत है।’ अभिनेता ने कहा कि उनके प्रस्ताव में मुख्यमंत्री के रूप में एक शिक्षित और दयावान युवा को नियुक्त करना शामिल है।
रजनीकांत ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह तमिलनाडु की राजनीति को देख रहे हैं। डीएमके और एआईएडीएमके का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं।
अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी पार्टी में युवाओं और पढ़े-लिखे को मौका देकर तमिलनाडु में नई लीडरशिप तैयार करना चाहते हैं। पढ़े-लिखे और अच्छे ट्रैक रेकॉर्ड वाले लोगों को अपनी पार्टी में चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्होंने यह फैसला किया है कि वह खुद सीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश का क्या है सियासी समीकरण?
थलैवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने कहा, ‘हमने अपनी मीटिंग में तय किया है कि जो पार्टी का नेता होगा, वह सरकार में शामिल नहीं होगा। जो मुख्यमंत्री बनेगा, वह पार्टी का मुखिया नहीं होगा। मैं पार्टी का नेता रहूंगा और कोई दूसरा शख्स सीएम कैंडिडेट होगा। वह शख्स राज्य से होगा, पढ़ा लिखा होगा और उसमें राज्य को लेकर एक विजन होगा।’
Rajinikanth in Chennai: I have never thought of the Chief Minister’s post. I only want a change in politics. https://t.co/Eh7rxp7VDn pic.twitter.com/bukPd4Pvk2
— ANI (@ANI) March 12, 2020
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार के कामकाज पर नजर रखेगी और सरकार की गलतियों पर सवाल पूछेगी। कुछ भी गलत होगा तो हमारी पार्टी खुद ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। हम समानांतर सरकार नहीं चलाएंगे। हमारे पास सीमित संख्या में लोग हैं। हम उनका सही से उपयोग करेंगे।
रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों के लिए हमने जो प्लान तैयार किया है, उसे लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे। हम इस बारे में नेताओं, पत्रकारों और अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं लेकिन कोई भी इस प्लान पर राजी नहीं हुआ है। लेकिन हम अपने इसी प्लान पर आगे बढ़ेंगे।’
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सामने आया कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस
यह भी पढ़ें : WHO ने कोरोना को घोषित किया ‘महामारी’