Tuesday - 29 October 2024 - 10:09 AM

जलियांवाला बाग मेमोरियल के कायाकल्प पर राहुल ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया पर जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण किए जाने के बाद इसकी भव्यता को लेकर उठ रहे सवालों का हवाला देते हुए मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह शहीदों का अपमान है और यह वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में खुद को भी शहीद का बेटा बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, किया, ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वहीं कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।’

पढ़ें : अफगानिस्तान से जाते-जाते अमेरिका ने बेकार कर दिए सैकड़ों विमान और हथियार

पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ

कांग्रेस सांसद राहुल ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा, ‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे उन लोगों को नहीं समझ सकते, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी।’

उन्होंने उस खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें कहा गया है कि इस स्मारक स्थल की भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने गुस्से का इजहार किया है।

पढ़ें : अमेरिका के अफगान छोड़ने से पहले काबुल एयरपोर्ट के पास दागी गईं मिसाइलें

पढ़ें :  देश में एक हफ्ते में बढ़े 32% कोरोना के मामले

मालूम हो कि पिछले दिनों जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया है। इस बाग का केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ज्वाला स्मारक की मरम्मत करने के साथ-साथ, परिसर का पुनर्निर्माण किया गया है, वहां स्थित तालाब को एक लिली तालाब के रूप में फिर से विकसित किया गया है तथा लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है।

पढ़ें : Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर का धमाल, भारत के खाते में दो और मेडल  

पढ़ें :  तेज के पोस्टरों में तेजस्वी को नहीं नहीं मिली जगह, जाने क्या है मामला?

इस परिसर में कई आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है जिनमें लोगों की आवाजाही के लिए उपयुक्त संकेतकों से युक्त नव विकसित मार्ग, महत्वपूर्ण स्थानों को रोशन करना, और अधिक वृक्षारोपण के साथ बेहतर भूदृश्य, चट्टान युक्त निर्माण कार्य तथा पूरे बगीचे में ऑडियो नोड्स लगाना शामिल हैं।इसके अलावा मोक्ष स्थल, अमर ज्योति और ध्वज मस्तूल को समाहित करने के लिए भी काम किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com