Tuesday - 5 November 2024 - 3:33 AM

जम्मू पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत राहुल ने जय माता दी के नारे से की।

अपने संबोधन के दौरान राहुल जहां भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे तो वहीं उन्होंने खुद को कश्मीरी पंडित बताया। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने 14 किलोमीटर पैदल चलकर माता वैष्णों देवी के दर्शन भी किए।

जम्मू के त्रिकुटा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि मेरा संबंध भी कश्मीरी पंडित परिवार से ही है।

यह भी पढ़े : भवानीपुर में ममता के खिलाफ भाजपा ने खेला महिला कार्ड

यह भी पढ़े :  कोरोना के वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां मैच

उन्होंने कहा कि आज सुबह कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने आया। उन्होंने मुझसे कहा कि कांग्रेस ने उन लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लाई लेकिन भाजपा ने उनके लिए कुछ भी नहीं किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने कश्मीरी पंडित भाईयों से वादा करता हूं कि मैं उनके लिए जरुर कुछ करूंगा और उनकी समस्याओं को सुलझाऊंगा।

राहुल ने यह भी कहा कि एक महीने में मैं दो बार जम्मू-कश्मीर आया हूं और जल्द ही लद्दाख भी जाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आते ही मुझे लगता है कि मैं घर आया हूं। ये प्रदेश पहले राज्य था। जम्मू कश्मीर से मेरे परिवार से पुराना रिश्ता है। यहां आकर मुझे बेहद ही खुशी होती है।

यह भी पढ़े : दिग्विजय का भागवत पर निशाना, कहा-तालिबान-RSS के विचार…

यह भी पढ़े : वैकल्पिक नहीं नेपाल को चाहिए स्थिर सरकार

राहुल ने आगे कहा, मुझे यहां आकर खुशी भी हो रही है और दुख भी। दुख इसलिए क्योंकि आपके बीच जो भाईचारे की भावना है उसे बीजेपी और क्रस्स् के लोग तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं और इससे आप लोग कमजोर हो रहे हैं। इससे आपके अर्थव्यवस्था और व्यापार को चोट पहुंची है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने पुन: जम्मू कश्मीर को वापस से राज्य का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया है और यहां की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर किया है। जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा भी छीन लिया। अब जम्मू कश्मीर को वापस से राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com