जुबिली न्यूज डेस्क
बुधवार को मोदी कैबिनेट में हुए विस्तार के बाद डॉ हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए बदलाव और मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर तंज किया है।
देश में कोरोना वैक्सीन की कमी का आरोप लगाते आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा है-क्या इसका मतलब वैक्सीन की और कमी नहीं है? राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में #Change इस्तेमाल किया है।
Does this mean no more vaccine shortage?#Change
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2021
राहुल गांधी केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति के कटु आलोचक हैं। वो पीएम मोदी से देश में वैक्सीन की खुराक की ‘कमी’ को समाप्त करने के लिए कई बार अनुरोध कर चुके हैं। हांलाकि उनके इस दावे को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने झूठ के रूप में खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार
यह भी पढ़ें : पेशावर के यूसुफ खान कैसे बने दिलीप कुमार
इससे पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कई मौकों पर निशाना साधा था। कुछ दिनों पहले भी राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर कहा था- वैक्सीन नहीं आई? जिसके जवाब में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें कड़ा जवाब दिया था।
हर्षवर्धन ने कहा था कि मैंने जुलाई में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर आंकड़े पेश किए हैं। राहुल गांधी की दिक्कत क्या है? क्या वह पढ़ते नहीं हैं? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। कांग्रेस को नेतृत्व को लेकर विचार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सावधान! यूपी में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले
यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने पर संजय निषाद ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : इमरान के बाद, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी भारत पर लगाए गंभीर आरोप