जुबिली न्यूज डेस्क
टूलकिट मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य डरता नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस टूलकिट का इस्तेमाल कर भाजपा और देश की छवि खराब कर रही है।
टूलकिट मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दिनों पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस टूलकिट का इस्तेमाल कर भाजपा और देश की छवि खराब कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने इस आरोप को गलत बताते हुए इसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया।
ये भी पढ़े: कोरोना मरीजों में एक लाख कोरोनिल किट बांटेगी हरियाणा सरकार
ये भी पढ़े:अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी ने लोगों से किया संवाद
ये भी पढ़े:कोरोना : DM के इस फरमान से क्यों मुश्किल में सरकारी कर्मचारी
Truth remains unafraid.
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
हालांकि बाद में ट्विटर ने संबित पात्रा के ट्वीट्स को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ की श्रेणी में रख दिया। मैनिपुलेटेड मीडिया का मतलब ऐसी तस्वीरें, वीडियो या स्क्रीनशॉट को संदेहास्पद बताया जाता है जिसके जरिए दावे किए जाते हैं।
ऐसा माना जाता है कि ऐसी सामग्रियों की प्रामाणिकता संदिग्ध होती है और उनके साथ छेड़छाड़ की गई है।
दरअसल टूलकिट में आमतौर पर यह बताया जाता है कि लोग क्या लिख सकते हैं, कौन से हैशटैग इस्तेमाल कर सकते हैं, किस वक़्त से किस वक़्त के बीच ट्वीट या पोस्ट करने से फायदा होगा और किन्हें ट्वीट्स या फेसबुक पोस्ट्स में शामिल करने से फायदा होगा।
ये भी पढ़े:सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के साथ नमाज़ की तैयारी करेगी यह मस्जिद
ये भी पढ़े:26 मई को किसानों का विरोध दिवस! 12 विपक्षी दलों का भी समर्थन लेकिन मायावती…
जानकारों के मुताबिक, इसका असर ये होता है कि एक ही समय पर लोगों के एक्शन से किसी आंदोलन या अभियान की मौजूदगी दर्ज होती है, यानी सोशल मीडिया के ट्रेंड्स में और फिर उनके जरिए लोगों की नजर में आने के लिए इस तरह की रणनीति बनायी जाती है।
आंदोलनकारी ही नहीं, बल्कि तमाम राजनीतिक पार्टियां, बड़ी कंपनियां और अन्य सामाजिक समूह भी कई अवसरों पर ऐसी ‘टूलकिट’ इस्तेमाल करते हैं।