जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। लगातार दो हार की वजह से भारतीय टीम के टी-20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
ऐसे में हर कोई टीम इंडिया की कड़ी आलोचना कर रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पूरी भारतीय टीम को घेरा जा रहा है। आलोचकों के निशाने पर विराट कोहली आ गए है।
सोशल मीडिया पर विराट के साथ-साथ उनके परिवार को भी धमकियां दी जा रही है। हालांकिअब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कप्तान विराट कोहली के समर्थन में उतर आये हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली से अपील की है कि ये सभी लोग (ट्रोलर्स) नफरत से भरे हुए हैं, जिन्हें कोई प्यार नहीं देता है। इन्हें माफ कर दें। आप टीम को बचाएं।
इससे पहले पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। उस समय भी राहुल गांधी ने मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया था राहुल गांधी ने भी मोहम्मद शमी से कहा था कि ऐसे नफरती लोगों को माफ कर दें, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन हद तब हो गई जब विराट कोहली की 10 महीने की बेटी को लेकर आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर कही जाने लगी।
बता दे कि टी-20 विश्व कप में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। विश्व क्रिकेट की धाकड़ टीमें क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में पूरी तरह से फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है।
ग्रुप-ए में अब तक इंग्लैंड ने शानदार क्रिकेट खेली है और अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की राह पकड़ ली है जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट को हैरान किया है और तीन मुकाबले लगातार जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
दूसरी ओर भारत और वेस्टइंडीज जैसी टीमें इस छोटे फॉर्मेट में अब तक कमजोर साबित हुई है। आलम तो यह है कि दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है।