Tuesday - 29 October 2024 - 6:01 PM

विपक्ष की एकता बैठक से पहले क्या बोले राहुल गांधी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाला है। कांग्रेस से लेकर बीजीपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी तरह बीजेपी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक होने की बात कह रहा है। इसको लेकर नीतीश कुमार विपक्ष को एक जुट करनेे के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने हाल फिलहाल में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है। वहीं बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 23 जून को विपक्षी दलों की की बड़ी बैठक होने वाली है।

आज होने वाली बैठक को लेकर पूरे विपक्ष में जोरदार उत्साह है। अखिलेश यादव से लेकर ममता बनर्जी इस बैठक में भाग लेने के लिए तैयार है। उधर राहुल गांधी भी काफी उत्साहित है और उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा कर डाला है। विपक्ष की एकता बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि ‘एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं। ‘ कर्नाटक में हम लोगों ने बीजेपी को हराया है।

उन्होंने दावा किया कि तेलगांना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। राहुल गांधी ने कहा, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की।

बीजेपी हिंदुस्तान को तोडऩे का काम कर रही है। नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी जोडऩे का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम करते हैं। नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है, नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस कार्यालय पर कहा, इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट

  • कांग्रेस नेता, राहुल गांधी
  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे
  • एनसीपी चीफ, शरद पवार
  • टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी
  • आप प्रमुख, अरविंद केजरीवाल
  • डीएमके प्रमुख, एमके स्टालिन
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख, हेमंत सोरेन
  • समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव
  • शिवसेना, उद्धव ठाकरे
  • पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुला
  • सीपीआई महासचिव, डी राजा
  • सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी
  • भाकपा माले (CPI(ML) महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com