जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में सोमवार (3 अप्रैल) को जमानत मिल गई। अब अगली सुनाई 13 अप्रैल को तय की गई है। राहुल गांधी के जमानत मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा।
वही जमानत मिलने पर उनकी बहन प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते है।
इससे पहले राहुल गांधी सोमवार दोपहर में बहन प्रियंका गांधी के साथ कोर्ट पहुंचे और इस दौरान कांग्रेस शासित के तीन सीएम भी मौजूद थे। वहीं कोर्ट के बाहर राहुल गांधी के समर्थकों की भारी भिड़ देखने को मिली है।
बता दे कि राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरनेम (उपनाम) को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सूरत कोर्ट से उनका बड़ा झटका लगा था और दो साल की सजा सुनाई थी।
“सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं।” https://t.co/O5S0y6gEMz— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 3, 2023
वहीं इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय ने भी बड़ा कदम उठाया था और उनको बड़ा झटका दिया था । जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी गई थी । ये फैसला तब लिया गया है जब सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे ।
कांग्रेस की पूरी कोशिश है किसी तरह से राहुल गांधी को इस मामले से बाहर निकाला जाये। इसके लिए देश के जाने-माने कानून के जानकारों से भी राय ली जा रही है। दरअसल लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि जल्द से जल्दराहुल गांधी को इस पूरे मामले में राहत मिले।