Monday - 28 October 2024 - 10:14 PM

बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हुआ। जिस तरह विधानसभा से विधायकों को उठाकर बाहर फेंका गया उसकी आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा में जो हुआ वह लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह आरएसएसबीजेपी मय हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कौन है ये महिला सांसद जिसकी बॉडी लैंग्वेज पर मचा है बवाल

यह भी पढ़ें : Video : आखिर क्यों फफक-फफक कर रोने लगे क्रुणाल पांड्या

यह भी पढ़ें : आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सरकार ने समय से पहले किया रिटायर

बुधवार को अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा-”बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते।”

राहुल के ट्वीट के बाद कांग्रेस के अन्य नेता भी भाजपा और आरएसएस पर हमलावर हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, ”अव्वल तो आरएसएस की कोई मौलिक सोच है ही नहीं, और जो थोड़ी बहुत हल्की सोच है भी तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति निष्ठा का स्थान नहीं है।”

यह भी पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में सीएए का जिक्र नहीं

यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने लिखा, ”तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा, आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ करेगाद्घ युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा। बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा।”

पुलिस बिल को लेकर हुआ हुआ बवाल

मंगलवार को विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 पेश हुआ। इस बिल का विपक्ष विरोध कर रहा था। विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बज तक स्थगित कर दी गई।

जब दूसरी पाली में विधानसभा अध्यक्ष के सदन में जाने से पहले ही आरजेडी विधायक अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें बाहर नहीं आने दिया।

इसके बाद मॉर्शल आए, मुश्किल से दरवाजा खुलवाया, फिर भी विधायक चेंबर से नहीं हटे और नारेबाजी भी की। ये वीडियो विधानसभा अध्यक्ष के चेम्बर के बाहर का है विधायक जब नहीं माने तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में परमबीर सिंह की याचिका पर आज होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के इस मंत्री ने मस्जिद से अजान की आवाज पर जताया ऐतराज

पुलिस ने भी विधायकों को समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माने। इस बीच धक्का मुक्की भी हुई। विधानसभा अध्यक्ष अपने कमरे से निकल नहीं सके तो सदन की कार्यवाही शुरु करने के लिए अधिशासी सदस्य प्रेम कुमार को आसन पर बिठाया गय।

प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू की तो विधायकों ने फिर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होते देख पटना के DMऔर SSP के नेतृत्व में पुलिस बल ने विधायकों को बल प्रयोग कर बाहर निकाला. पुलिस के बल प्रयोग में CPI (M) के विधायक सतेंद्र यादव बेहोश हो गए। कई विधायक घायल भी हुए जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

महिला विधायकों के साथ भी बल प्रयोग किया गया। सारे हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 पास हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com