जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शनिवार को गोवा पहुंचे। यहां राहुल ने एक बार फिर किसानों के ऋण माफ करने का वादा दोहराया।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़े और किसानों का ऋ ण माफ करने का वादा किया। हम पंजाब और कर्नाटक गए, वहां भी ऐसा ही किया। मैनिफेस्टो में जो होता है वह सिर्फ वादा नहीं बल्कि गारंटी होती है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान, अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी आप अधिक दाम में खरीद रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा ईंधन पर टैक्स लगा रहा है। ध्यान से देखें तो 4-5 व्यवसायियों को ही इससे लाभ हो रहा है।’
यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप
कांग्रेस सांसद ने कहा- आपके दिल व दिमाग में क्या है, यह सुनने में मुझे दिलचस्पी है। हम गोवा के लोगों की आवाज बनने और उनके हितों की रक्षा करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा- हम नहीं चाहते कि गोवा एक कोल हब बने। इससे गोवा को फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे पर्यावरण को नुकसान होगा। मैं आपके विचारों को सुनना चाहता हूं कि आप किन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। चीजें कैसे बदल रही हैं, पर्यावरण कैसे बदल रहा हैं।
मैं जो कहूंगा वहीं गोवा में होगा
राहुल गांधी ने कहा- मैं चाहता हूं कि आप मुझे परिवार के सदस्य की तरह मानें। शरमाएं नहीं। मुझे बताएं कि आप मुझसे यहां क्या चाहते हैं ताकि मुझे पता चले कि आपके मुद्दे क्या है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लेकर ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए आर्यन खान
उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, गोवा में सबसे महत्वपूर्ण चीज पर्यावरण है और जिसे हर कीमत पर संरक्षित किया जाना है। हम गोवा को प्रदूषित जगह नहीं बनने देंगे। राहुल ने कहा कि मैं यहां जो भी कहूंगा वह गोवा में निश्चित होगा। दूसरे नेताओं की तरह मैं झूठ नहीं बोलता।