Monday - 28 October 2024 - 9:01 AM

झांसी में ननों के उत्पीड़न पर क्या बोले राहुल गांधी?

जुबिली न्यूज डेस्क

झांसी में केरल के दो ननों के कथित उत्पीड़न के मामले में सियासत गरम हो गई है। इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने संघ पर निशाना साधा है।

अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा है- “ये घटना संघ परिवार द्वारा एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए चलाए जा रहे दुष्प्रचार और अल्पसंख्यकों को रौंद डालने की सोच का नतीजा है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि “ये हमारे लिए एक राष्ट्र के रूप में आत्मनिरीक्षण करने और ऐसी विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का समय है।”

खबरों के अनुसार , 19 मार्च को ट्रेन से जा रहे ईसाइयों के एक समूह को झांसी (उत्तर प्रदेश) में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर परेशान किया और उन्हें डराया था।

ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

ये भी पढ़े :गृहमंत्री ने बताई बंगाल में सरकार बनाने की रणनीति

यह भी पढ़ें :  ‘फाइनल’ Opinion Poll : क्या ममता राज फिर होगा कायम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि दो महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए दो नन जबरदस्ती ले जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी चार महिलाओं को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया था।

हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने कहा कि शिकायत निराधार थी। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद अगली ट्रेन से चारों महिलाओं को ओडिशा में उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

इससे पहले केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

ये भी पढ़े :  तेजस्वी ने नीतीश सरकार चेताया और कहा-अगर ऐसा रहा तो…

ये भी पढ़े :  इन पत्रकारों को मिलेगी सम्मान निधि, मंत्रिपरिषद ने लिया निर्णय

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि झांसी में ननों के साथ कथित उत्पीडऩ के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि मैं केरल के लोगों को भरोसा देता हूं कि इस घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।

इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि ऐसी घटनाएं देश की छवि को धूमिल करती हैं। इस घटना में शामिल लोग संविधान द्वारा दिए गए निजी अधिकारों की आजादी को बाधित करते हैं। झांसी में जो हुआ वह इस देश में नहीं होना चाहिए। यह बहुत गंभीर मामला है और ऐसे मामलों के लिए वह राज्य बदनाम हैद्घ

विजयन ने दावा किया कि उनकी सरकार केरल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे की किसी मुहिम को पनपने नहीं देगी।

नन उत्पीड़न मामले में मायावती ने की ये अपील

ननों के कथित उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने यूपी सरकार से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों पर ध्यान देने को कहा है।

उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- “यूपी में ख़ासकर महिलाओं की असुरक्षा से संबंधित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे, जो अति-दुखद व चिंता की बात है। पीलीभीत व गोण्डा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बर्बरता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने आदि की घटनाएं शर्मनाक और अति-निन्दनीय हैं। सरकार ध्यान दे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com