जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पहली बार कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेताओं (जी-23) के समूह पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस तरह का समूह कांग्रेस को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में हो ही नहीं सकता है।
राहुल ने यह बातें अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और छात्रों के साथ वर्चुअल बातचीत में कही। राहुल, गांधी परिवार के पार्टी से अलग होने या न होने जैसे मुद्दों पर भी बात किए।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सम्मिलित स्वभाव पर बात करते हुए कहा कि यही पार्टी बातचीत और समझौतों की अनुमति देती है।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में बंद हुए 71 लाख पीएफ खाते
ये भी पढ़े: जब आपके पास राहुल गांधी हैं तो अजमल की क्या जरूरत?
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन लेने के दो दिन बाद पॉजिटिव हुए मंत्री
कांग्रेस नेता ने कहा कि, “उदाहरण के लिए यहां पर 20 लोग हैं, 20 लोगों का समूह है जिसका कांग्रेस पर अलग नजरिया है। आप क्या सोचते हैं कि ऐसा भाजपा, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस में हो सकता है?”
Live: My interaction with Prof Ashutosh Varshney, faculty & students of Brown University. https://t.co/1goKjIgp9H
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2021
‘जी-23’ उन नेताओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भारी परिवर्तन की मांग की थी।
गांधी परिवार को क्या नए नेतृत्व को कांग्रेस में आगे नहीं करना चाहिए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति सन 1989 के बाद से प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि नया पार्टी प्रमुख चुनाव के जरिए चुना जाएगा।
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?