जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा था कि तुमको उप मुख्यमंत्री किसने बनाया था?
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार को लालू जी का शुक्रगुजार रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने आपको राजनीतिक जीवनदान दिया।
अपने ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा है, ‘नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं। कह रहे हैं कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुजार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।’
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधान मंडल का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा। आरोप-प्रत्यारोप और निजी हमलों के कारण सत्र के आखिरी दिन हंगामेदार रहा।
राजद नेता तेजस्वी यादव के कटाक्ष और आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आक्रोशित हो गए और गुस्से में तमतमाते हुए सदन में बोलने लगे। 15 सालों में पहली बार नीतीश कुमार को किसी ने इस रूप में देखा।
ये भी पढ़ें: जब बिहार में है शराबबंदी तो फिर कहां से आई सवा अरब रुपए की शराब
ये भी पढ़ें: आखिर किसान सरकार की बात पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे?
ये भी पढ़ें: कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर
ये भी पढ़ें: ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, इस देश पर लग रहे हैं आरोप
सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर दर्ज हुए 1991 के एक केस का जिक्र करते हुए निशाना साधा था। इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार की तरफ से 9-9 बच्चों वाले बयान पर भी तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को घेरा।
तेजस्वी के इस बयान पर वह आग बबूला हो गए और गुस्से में उन्होंने कहा हम अब तक चुप थे। यह हमारे बेटे के समान हैं। इनके पिताजी (लालू प्रसाद) हमारी उम्र के हैं। तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं।
नीतीश कुमार के इसी बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: लौकी का जूस पीते हैं तो बरते ये सावधानी नहीं तो हो सकता है घातक
ये भी पढ़ें: स्वरा ने शेयर की ऐसी फोटो कि सरकार भी पड़ गई सोच में !
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को फडणवीस ने दी सलाह, कहा-धमकी…