Saturday - 26 October 2024 - 6:15 PM

राहुल गांधी की फ्लाइंग किस पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया लेकिन इस दौरान विवादों फंस गए है।

दरअसल चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है। इस वजह से कई महिला सांसदों को राहुल गांधी की ये हरकत पसंद नहीं आई है और उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे अभद्रता करार दिया है।

राहुल गांधी के इस रिएक्शन का विरोध जताते हुए 22 बीजेपी महिला सांसदों की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई गई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। ये केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे।

बीजेपी का कहना है राहुल गांधी के ऐसे अभद्र आचरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने न केवल सदन में एक महिला सदस्य को अपमानित किया है बल्कि इस सदन की गरिमा को कम किया है।

राहुल गांधी ने बुधवार को सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार संसद में बोल रहे थे लेकिन फिर विवादों में आ गए है। फ्लाइंग किस का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।

वही शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं वहां विजिटर गैलरी में थी और उन्होंने (राहुल गांधी) जाते वक्त सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया। बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है।

अब देखन होगा कि कांग्रेस इस पर क्या कहती है लेकिन इतना तय है कि बीजेपी इस मामले को लेकर राहुल गांधी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com