जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध का 50 दिन पूरा हो गया है। इस मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश को संबोधित किया।
जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध के 50 दिन पूरे होने पर यूक्रेन को बचाने वालों को सम्मान दिया। उन्होंने कहा, “बहादुर देश के अडिग लोग। हम 50 दिनों से डटे हुए हैं जबकि कब्जा करने वालों ने हमें ज्यादा से ज्यादा 5 दिन दिए थे।”
जेलेंस्की ने कई पश्चिमी नेताओं के साथ बातचीत और बैठकों को याद करते हुए कहा, “इन 50 दिनों में मैंने दुनिया के कई नेताओं को अलग-अलग तरीके से देखा।”
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने शिवपाल और आजम पर तोड़ी चुप्पी , दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें : हो गई शादी : एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: मंत्री ईश्वरप्पा इस्तीफा देने को तैयार ,मंत्री का इस्तीफा कल
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने देखा कि राजनेता ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे उनके पास ताकत ही नहीं है। मैंने गैर-राजनीतिक लोग देखे जिन्होंने इन 50 दिनों में उन लोगों से अधिक किया जो नेतृत्व करने का दावा करते हैंञ”
जेलेंस्की ने इस दौरान मोस्कवा युद्धपोत के डूबने का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया लेकिन यूक्रेनी सेना की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ये दिखा दिया है कि “रूस के जहाज नीचे जा सकते हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा, “रक्षा करने के 50 दिन हमारे लिए उपलब्धि हैं। ये यूक्रेन के लाखों लोगों की उपलब्धि है। ये उन सभी की उपलब्धि है जिन्होंने 24 फरवरी को अपनी जिंदगी का अहम फैसला लिया और कहा कि हमें लडऩा है।”
खारकीव में अब तक मारे गए 503 नागरिक
यूक्रेन के पूर्वी खारकीएव क्षेत्र के प्रमुख ने दावा किया है कि रूस के हमला करने के बाद से कम से कम 503 नागरिक मारे जा चुके हैंञ
टेलिग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मरने वालों में 24 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने लिखा, “वो बेगुनाह लोग हैं, हम उन्हें इसके लिए माफ नहीं करेंगे।”
खारकीव रूस की सीमा से 40 किमी. दूर है। यहां युद्ध शुरू होने से पहले 15 लाख जनसंख्या थी।
रूस के पूर्वी हिस्से की तरफ रुख करने के बाद भी खारकीव में लड़ाई से राहत नहीं मिली है जबकि यूक्रेन के अन्य हिस्सों में लड़ाई रोकी गई है।