जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। अभी तक जिस कांग्रेस को कमजोर बताया जा रहा था उसने जोरदार तरीके से वापसी की है। कांग्रेस ने वहां पर जमीनी स्तर पर काफी मेहतन की है।
इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ है। कांग्रेस 136 सीट जीतती हुई नजर आ रही है जबकि बीजेपी सिर्फ 64 सीट पर सिमटी हुई दिख रही है। उधर कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी का बयान भी सामने आया है।
पीएम मोदी का ट्वीट
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी का ट्वीट आया है। उन्होंने कांग्रेस को बधाई दी हैहै। मोदी ने लिखा, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेस पार्टी को बधाईहै। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनको मेरी शुभकामनाएंहै।’
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
बीजेपी के 12 मंत्री हारे
- 1. मुधोला विधानसभा
गोविंदा करजोला हारे, आरबी थिम्मापुरा जीते - 2. बेल्लारी ग्रामीण सीट
- श्रीरामुलु हारे, बी नागेंद्र जीते
- 3. वरुणा सीट
वी सोमन्ना हारे, सिद्धारमैया जीते - 3.1 चामराजनगर
वी सोमन्ना हारे, पुट्टारंगशेट्टी जीते - 4. चिक्कनायकनहल्ली
जेसी मधुस्वामी हारे, सुरेश बाबू जीते - 5. बाइलागी
मुरुगेश निरानी हारे, जेटी पाटिल जीते - 6. हिरेकेरुरु सीट
बीसी पाटिल हारे, यूबी बनकर जीते - 7. चिक्काबल्लापुर
डॉ. के. सुधाकर हारे, प्रदीप ईश्वर जीते - 8. होसकोटे
एमटीबी नागराज हारे, शरथ बचेगौड़ा जीते - 9. केआर पेट
नारायणगौड़ा हारे, एचटी मंजू जीते - 10. तिपातुर
बीसी नागेश हारे, के शदाक्षरी जीते - 11. येलबुर्गा
हलप्पा अचार हारे, बसवराज रायरेड्डी जीते - 12. नवलगुंडा
शंकर मुनेकोप्पा हारे, एनएच कोनरेड्डी जीते
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
प्रियंका गांधी ने जीत पर कर्नाटक की जनता का आभार जताया. वह बोलीं, ‘जनता समस्याओं के समाधान की राजनीति चाहती है। हिमाचाल और कर्नाटक ने दिखाया कि ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कोइ जगह नहीं है।’ प्रियंका ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता ने वोट किया।
सीएम बसवराज बोम्मई बोले
कर्नाटक चुनाव में हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई को बयान आया। वह बोले कि मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। बोम्मई ने कहा कि पार्टी मीटिंग में इसपर चर्चा की जाएगी कि क्या हमारे खिलाफ गया। बोम्मई ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य कारण थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ। बोम्मई ने आगे कहा कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी। शिगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत पर बोम्मई बोले, ‘मुझे चौथी बार जीत दिलाने के लिए शिगांव की जनता का शुक्रिया।’