जुबिली न्यूज डेस्क
संसद का बजट सत्र अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है, और इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को संसद परिसर में बातचीत करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा रहा है कि पप्पू यादव अपने मोबाइल फोन पर कंगना रनौत का नंबर दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि पप्पू यादव ने कंगना रनौत से उनका मोबाइल नंबर मांगा और कंगना ने अपना नंबर पप्पू यादव के मोबाइल पर डायल किया। हालांकि, इस दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और इसे केवल एक अनुमान के रूप में लिया जा सकता है।
वीडियो में दोनों नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत होती है, जिसके बाद कंगना रनौत बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल के साथ आगे बढ़ जाती हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद से इस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करने वालों पर एक्शन, लगे थे आपत्तिजनक नारे
यह घटना खासतौर पर इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि पप्पू यादव, जो पहले कंगना रनौत को किसानों के मुद्दे और अन्य मामलों पर घेर चुके थे, अब उनके साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।