जुबिली न्यूज डेस्क
एआईएमआईए के प्रमुख व सांसद असदउद्दीन ओवैसी पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि वह लगातार बहुसंख्यक को धमकाने का काम कर रहे हैं।
लेकिन सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने स्पष्ट किया है कि उनके पूरे भाषण के एक क्लिप को वायरल करके ये आरोप लगाया जा रहा है वो लोगों को डरा रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।
सांसद ने अपने भाषण का क्लिप जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने की कोई बात नहीं की है, वे सिर्फ पुलिस अत्याचार की बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती की जरूरत 70% तक कम’
यह भी पढ़ें : गंगा मिशन के चीफ का दावा-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाशों से ‘पट’ गई थी गंगा
एआईएमआईए के प्रमुख ने जो क्लिप जारी किया है, उसके अनुसार कानपुर में हुई पार्टी की एक रैली में उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा- मैं उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा।
In order to distract from #HaridwarGenocidalMeet, a clipped 1 min video is being circulated from 45 min speech I gave in Kanpur. I’ll set the record straight:
1. I did not incite violence or give threats. I talked about POLICE ATROCITIES Here’s the full video in TWO PARTS [Cont] pic.twitter.com/buZWZmVNLa
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 24, 2021
आगे वह कहते हैं, हम मुसलमान इस समय खामोश जरूर है, लेकिन हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह अपनी ताकत के जरिए तुम्हें नेस्तनाबूद करेगा। हालात बदलेंगे, तो कौन बचाने आएगा तुमको। जब योगी मठ में चले जाएँगे और मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, तो कौन आएगा। हम नहीं भूलेंगे।
लेकिन भाजपा ने इसे हेट स्पीच कहा है,। पार्टी का कहना है कि एआईएमआईए के प्रमुख ओवैसी लगातार बहुसंख्यक को धमकाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : जापान का यह आविष्कार आपको भी बना देगा उसकी टेक्नालाजी का कायल
यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- यह अफगानिस्तान नहीं, जहां तालिबान आ जाएगा। अगर वह आता है, तो देश में मोदी और राज्य में योगी हैं। अगर बहुसंख्यक अपने आप पर आ गया, तो आप कहां जाएंगे।
असदुद्दीन ओवैसी लगातार बहुसंख्यक को धमकाने का काम कर रहे हैं। यह अफ़ग़ानिस्तान नहीं जहां तालिबान आ जाएगा। अगर वह आता है तो देश में मोदी और राज्य में योगी हैं। अगर बहुसंख्यक अपने आप पर आ गया तो आप कहां जाएंगे?: असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रज़ा pic.twitter.com/JBaMCzNBPg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2021
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा- इस तरह की सांप्रदायिक और अपराधी मानसिकता अस्वीकार्य है।
किसे धमका रहे हो मियां?
याद रखना जब-जब इस वीर भूमि पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई ना कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा।
सुनों हम ना डरे थे मुगलों से ना जिन्नावादियों से तो तुमसे क्या खाक डरेंगे! pic.twitter.com/cvbBjqJe53
— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 23, 2021
बीजेपी प्रवक संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा है- किसे धमका रहे हो मियां? याद रखना जब-जब इस वीर भूमि पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा, तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई ना कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा।