जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए में शामिल होने सम्बन्धी खबरों को फर्जी करार दिया है. राजभर ने कहा है कि न मैं दिल्ली गया और न मैंने अमित शाह से मुलाक़ात की. फिलहाल तो समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ मैं स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा हूँ.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रही है. इसी बीच ओमप्रकाश राजभर और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुलाक़ात की तस्वीर वायरल हो गई. कहा गया कि राजभर अपने विधायकों के साथ एनडीए ज्वाइन करने जा रहे हैं. उन्हें योगी सरकार में मंत्री भी बनाया जा रहा है.
यह खबर वायरल होते ही सियासी पारा गर्म हो गया लेकिन ओमप्रकाश राजभर ने फ़ौरन ही बयान जारी कर इन खबरों पर विराम लगा दिया. राजभर ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं और रहेंगे. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविन्द ने कहा है कि इस तरह की तस्वीरों के साथ बीजेपी खुद भ्रम फैलाने का काम कर रही है. 2017 में राजभर ने बीजेपी गठबंधन से चुनाव लड़कर चार सीटें जीती थीं जबकि इस बार समाजवादी गठबंधन में छह सीटें जीती हैं.
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार में उड़ा होली का गुलाल
यह भी पढ़ें : रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो की मौत
यह भी पढ़ें : चीन और नेपाल सीमा पर होने वाले हैं यह अहम बदलाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते