Wednesday - 30 October 2024 - 9:00 AM

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो ओम बिड़ला ने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी है. बिधूड़ी के इस व्‍यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था.

टीएमसी सांसद ने बिधूड़ी के भाषण का वीडियो शेयर किया 

 बिधूड़ी की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. महुआ ने लिखा, “इस वीडियो में बिधूड़ी उग्रवादी, आतंकवादी समेत कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल सांसद के लिए कर रहे हैं. गरिमा के रखवाले स्पीकर ओम बिड़ला और विश्वगुरु पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा – कृपया कार्रवाई करें.”

ओम बिडला ने दी चेतावनी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

मुसलमानों, पिछड़ों को गाली देना बीजेपी की संस्कृति

महुआ मोइत्रा लिखती हैं, “मुसलमानों, पिछड़ों को गाली देना बीजेपी की संस्कृति का अभिन्न अंग है, ज़्यादातर लोगों को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता. नरेंद्र मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं. लेकिन मैं इसकी निंदा करती रहूंगी क्योंकि माँ काली ने मुझे रीढ़ दी है.”

ये भी पढ़ें-एक फिल्म के कारण थाईलैंड जाने से डर रहे हैं लोग

उमर अब्दुल्ला ने कहा…

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, “ नफ़रत से भरे ये सांसद कितनी आसानी से ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर ले रहे हैं. मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत इस कदर मेनस्ट्रीम कभी नहीं रही. बीजेपी के मुसलमान नेता इस तरह नफ़रत रखने वालों के साथ कैसे रह पाते हैं.

ये भी पढ़ें-महिला आरक्षण बिल पास, BJP मुख्यालय में PM का जोरदार स्वागत

कांग्रेस ने की निलंबन की मांग

कांग्रेस ने बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्‍होंने जो कहा वो संसद का अपमान है. उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. केवल राजनाथ सिंह की माफी काफी नहीं है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com