जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र इन दिनों सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। भले ही वहां पर इस वक्त शिंदे सीएम के तौर पर काम करे हो लेकिन वहां पर सियासी घमासान अब और तेज हो गया।
इतना ही नहीं शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। खबरें तो यहां तक चल रही है कि वहां एनसीपी नेता अजित पवार अपनी पार्टी के खिलाफ जा सकते हैं और बगावत कर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। हालांकि अजित पवार की इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया है।
अब इस पूरे मामले में एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी अपना रूख साफ कर दिया है। शरद पवार ने रविवार को अजीत पवार को लेकर अपनी पार्टी की स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है (एनसीपी से अजीत पवार), तो यह उनकी रणनीति है।
‘अगर कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है (एनसीपी से अजीत पवार), तो यह उनकी रणनीति है और वे ऐसा कर रहे होंगे। अगर हमें कोई स्टैंड लेना है, तो हम कड़ा स्टैंड लेंगे। इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है क्योंकि हमने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है। शरद पवार ने कहा कि ‘कोई तोड़ने का काम करता है तो करें, हम हमारी भूमिका जो लेना है लेंगे।
बता दें कि अजित पवार लगातार बगावती तेवर अपना रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की तैयारी में अजित पवार है। हालांकि शिंदे गुट भी इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।
शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। खबरें तो यहां तक चल रही है कि वहां एनसीपी नेता अजित पवार अपनी पार्टी के खिलाफ जा सकते हैं और बगावत कर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं।