Monday - 28 October 2024 - 12:57 PM

बीजेपी और सपा के घोषणापत्र पर मायावती ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

भाजपा ने मंगलवार को यूपी के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी के घोषणा पत्र पर राज्य की कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तंज कसा है।

तंज कसने वालों में राज्य की प्रमुख पार्टियों में से एक बसपा ने इसे हवाहवाई बातें और वादे बताया है।

बीएसपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हवाहवाई बातों और वादों से लोगों को बरगलाने की नाटकबाजी और पाखंड जारी है।

यह भी पढ़ें :  मलाला ने भारत के नेताओं से क्या अपील की?

यह भी पढ़ें :  हिजाब मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा- हिजाब पहनने के लिए…

यह भी पढ़ें : कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी, कील से निकाली आंख, सिगरेट से जलाया चेहरा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा-सुन लो बाबा!

बीएसपी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया है कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त आ चुकी है और उसने भाजपा को सबक सिखाने का पूरी मन बना लिया है।

बीएसपी ने दावा किया है कि सिर्फ वही एक ऐसी पार्टी है जो राज्य को गड्ढों, हिंसा और दंगों से आजादी दिला सकती है। बीएसपी ने रोजगार और विकास की राजनीति का भी वादा किया है।

विज्ञप्ति के अंत में प्रदेश में चुनाव की दौड़ में शामिल सपा, कांग्रेस पर भी निशाना साधा गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा, सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों के जनविरोधी रवैये और कामों से बहुजन समाज और अपरकास्ट के गरीब लोग हमेशा ही पीडि़त रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज आम लोगों की जो स्थिति है, उसके लिए सिर्फ पार्टियां ही जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी ने कहा- मेरा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, बकवास फैलाई जा रही है

यह भी पढ़ें :  दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले 

यह भी पढ़ें :  हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार : विहिप 

यूपी के लिए बीजेपी के कुछ अहम वादें

  • अगले 5 वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी
  • 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी
  • बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा
  • सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा, जिससे किसान अपनी उपज का ग्रेडिंग के हिसाब से ज्यादा दाम ले पाए
  • गन्ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं मिलता है, तो उसका ब्याज चीनी मिल किसान को देगा
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा
  • नोएडा में ग्रैंड फिल्म सिटी का निर्माण
  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो परियोजना
  • 2024 तक हर गांव में सौ फीसदी पानी की आपूर्ति किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे

वहीं मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का वचन पत्र जारी किया।

सपा के वचन पत्र की कुछ अहम घोषणाएं

  • सभी फसलों के लिए एमएसपी
  • गन्ना किसानों के लिए 15 दिनों के अंदर भुगतान
  • सभी किसानों को 2025 तक ऋ ण मुक्त किया जाएगा
  • कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को फायदा दिया जाएगा
  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद। किसान स्मारक भी।
  • बीपीएल परिवार को प्रतिवर्ष दो सिलिंडर मुफ़्त
  • सभी दोपहिया मालिकों को हर महीने एक लीटर तेल मुफ्त
  • सभी किसानों को ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था
  • महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण
  • केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों की शिक्षा मुफ्त
  • समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com