जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई है. आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सीएम के पद पर आतिशी के नाम का एलान किया. अब अरविंद केजरीवाल शाम के वक़्त दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे.
केजरीवाल के इस्तीफ़े पर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफ़ा देना वास्तव में जनहित या जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाज़ी है.
मायावती ने कहा उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेली हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?
बीजेपी सांसद ‘मनोज तिवारी ने भी कहा, “दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं, सड़कें टूटी हैं. बिजली-पानी के बिल बेतहाशा बढ़े हुए आ रहे हैं. बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है. टैंकर माफिया की दहशत लगातार जारी है, आतिशी को इन सब पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की जगह ले पाएंगी आतिशी? मनोज तिवारी ने कही ये बात
क्या अरविंद केजरीवाल की जगह ले पाएंगी आतिशी? इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, “यही देखता तो बाकी है. अरविंद केजरीवाल को 9 साल और 8 महीने मिले. आतिशी को तीन महीने का समय मिल रहा है, क्योंकि इसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, आतिशी को केवल बधाई देता हूं. उनसे आग्रह है कि दिल्ली के लिए जो सही है, वह करें.”