जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला भी तेज हो गया है।
बीते शनिवार को ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह और बीजेपी के एक विधायक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
एक साथ छह विधायकों के पार्टी छोडऩे के अगले ही दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर नाम लिए बगैर इन पर हमला बोला है।
इसके साथ ही उन्होंने इशारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चेतावनी भी देते हुए कहा कि इस तरह दूसरे दलों से नेताओं को आयात करने से कोई लाभ नहीं होगा, इससे नुकसान ही होगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने दल-बदलुओं को बरसाती मेंढक बताया है।
यह भी पढ़ें : 21 राज्यों के पास खत्म हो गया मनरेगा का फंड, कांग्रेस ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें : तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा ने कहा- जिंदा हूं मैं
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से दल-बदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढऩे वाला नहीं है बल्कि नुकसान ही होगा। इसके साथ ही मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं को ये संदेश भी दिया कि बसपा के लोग इस तरह के बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।
मायावती ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की बढ़ती तादाद को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब आते ही कई ऐसी सियासी पार्टियां भी बरसाती मेंढक की तरह सामने आने लगी हैं जिनके नाम तक लोगों ने नहीं सुने।
यह भी पढ़ें : चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी
उन्होंने कहा कि सत्ता लोलुपता में इस तरह के खेल को जनता खूब समझती है। इससे लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि परिवर्तन अटल है।
1. यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आएदिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।
— Mayawati (@Mayawati) October 31, 2021
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों ने लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एकसाथ इतने विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने को बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें : ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : सड़क हादसे में एक ही गांव के 13 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
जिन विधायकों ने बसपा छोड़कर सपा का दामन थामा है उनमें जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक सुषमा पटेल, सीतापुर सिधौली के विधायक हरगोविंद भार्गव, हापुड़ के धौलाना विधायक असलम चौधरी, श्रावस्ती विधायक असलम राइनी, प्रयागराज के हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद और प्रतापपुर विधायक मुज्तबा सिद्दीकी शामिल हैं।