जुबिली न्यूज डेस्क
देश की नई संसद और महिला आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो ने नए संसद भवन का स्वागत किया है. इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है. मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा, जो लम्बे समय से टलता आ रहा हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी. उन्होंने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जातिवादी पार्टियां आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती हैं. इन वर्गों की महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम ये मान कर चलेंगे कि ये कांग्रेस की तरह इन्हें हाशिये पर रखना चाहते हैं. सीटें बढ़ाई जाएं तो किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम पूरा समर्थन देंगे और बिल पास करने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें-कौन है कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली, कभी आई थी पीएम ट्रूडो के साथ अफेयर की खबरें!
SC/ST/OBC वर्गों के लिए अलग कोटा
मायावती ने आगे कहा, इसके साथ-साथ यह भी कहा था कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी… अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी BSP पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी.