जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां सियासी पारा बढ़ता नजर आ रहा है। सपा से लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जहां बीजेपी अपने कुनबे को और मजबूत करने में लगा हुआ है तो दूसरी ओर सपा ने साफ कर दिया है उसकी पार्टी किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। सपा ने कहा है कि छोटे दलों के साथ तालमेल जरूर बैठाया जायेगा।
उधर सियासी सरगर्मियां के बीच मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
दरअसल कल से मीडिया में खबर आ रही थी कि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का गठबंधन होने की संभावना है लेकिन अब मायावती ने इसे नकार दिया है।
मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी खण्डन करती है।
यह भी पढ़ें : वीपी सिंह के दौर में हुई थी सियासत में चरित्र हनन की शुरुआत
यह भी पढ़ें : इन अहम प्रस्तावों पर लगाई योगी कैबिनेट ने मोहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट
मायावती ने आगे लिखा कि वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में 2022 में विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानि अकेले ही लड़ेगी।
उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें वो कह रही है कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।
साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।