Saturday - 26 October 2024 - 7:08 PM

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ललन सिंह ने क्या कहा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार की सियासत में एक नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। ये नाम है उपेंद्र कुशवाहा का। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा जा रहा है कि वो नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के सम्पर्क है। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच तनाव अब चरम पर जा पहुंचा है।

हालात तो इतने खराब हो गए है कि नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से जुब़ानी जंग तेज हो गई है।

अब इस पूरे मामले पर पार्टी अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि उनकी कोई भी इच्छा हो उसे पार्टी के मंच पर उठाना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा सही तथ्य रखने चाहिए।

वहीं पार्टी से नाराज चल रहे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक खुला पत्र लिखकर पार्टी के लगातार कमजोर होने को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होने 19 एवं 20 फरवरी को पार्टी नेताओं की एक बैठक रखी है।

ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बताएंगे कि उनकी क्या इच्छा है। अगर उनकी मंशा साफ होती तो वो पार्टी के मंच पर अपनी बात को रखते। लेकिन कोई अगर सार्वजनिक तौर पर पार्टी की बात कर रहा है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कुछ अलग मामला है। भविष्य कि उनकी क्या रणनीति है वो वही बताएंगे।

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जनता दल युनाइटेड में अब पहले जैसा उत्साह नहीं और उनको पार्टी से अलग-थलग कर दिया गया है जिसकी वजह से वो नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं और बगावती तेवर अपनाये हुए है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com