जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के उम्मीदवार है. उन्होने अपने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो पर विवाद को लेकर कहा है कि ये शर्मनाक है और मैं किसी का बचाव नहीं करूंगा।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- “नैतिकता के आधार पर हम एक फैसला ले रहे हैं. हम उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहे। चाचा होने के नाते ही नहीं बल्कि देश का आम नागरिक होने के नाते मैं चाहता हूं कि लोग इससे आगे बढ़ें। ये एक शर्मनाक घटना है, और मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं।
“हम इस तरह की ग़ैर-कानूनी चीज़ों के खिलाफ़ लड़ते रहे हैं. ये गंभीर मुद्दा है. सरकार कौन चला रहा है, असली तस्वीर उन्हें उजागर करनी है और ज़मीनी हक़ीकत सरकार को उजागर करनी है, मुझे नहीं।
ये भी पढ़ें-शिया धर्मगुरु का बयान बढ़ा सकती हैं कांग्रेस और सपा की मुश्किलें, जानें ऐसा क्या कहा
कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो को पेन ड्राइव के ज़रिये सार्वजनिक करने के मामले ने कर्नाटक की राजनीति में खलबली मचा दी है। पेन ड्राइव ऐसे समय में सार्वजनिक किए गए हैं जब हासन लोकसभा सीट पर वोटिंग में सिर्फ पांच दिन बचे थे.मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जेडीएस से प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित किया जा सकता है. रिपोर्ट ये भी है कि विवादों से घिरे रेवन्ना जर्मनी चले गए हैं।
प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड
कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि इस खुलासे के बाद रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। उन्होंने इस बार भी हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है। अब इस मामले में भारी हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। JDS की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया है।