जुबिली न्यूज डेस्क
अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 15 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर खान सर और मशहूर स्टें अप कॉमेडियन जाकिर खान गेस्ट के तौर पर आए थे। इस दौरान दोनों ने बिग बी के साथ काफी मस्ती की। साथ ही उन्होने अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई। जिस दौरान खान सर ने लड़कियों को लेकर एक कहानी सुनाई।
आज के दौर में भी बेटियों को किस तरह भेदभाव झेलना पड़ता है उसका एक उदाहरण पटना वाले खान सर ने केबीसी में सुनाया। अमिताभ बच्चन सामने थे और खान सर ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक लड़की के बाल ही नहीं थे। उसके सिर के बाल रेजर से साफ कर दिए गए थे।
खान सर ने कहा, ‘हमने पूछ लिया कि तुमने अपने बाल क्यों छिलवा लिए? हमको लगा कि ऐसे ही छिलवा लिया होगा शायद। उसने कहा कि सर, घरवाले पढ़ाई छोड़वा कर शादी करा रहे थे।’ केबीसी के स्टूडियो में बैठी महिलाएं दंग रह गईं। खान सर ने बताया कि उस लड़की ने कहा कि बहुत समझाए पर घरवाले नहीं माने तो हम अपने से छील दिए बाल। अमिताभ बच्चन भी भीतर से हिल गए।
जब अमिताभ हो गए भावुक
खान सर ने आगे कहा कि घर वालों को कब समझ में आएगा? कौन कहता है कि कफन हमेशा सफेद रंग का होता है, मैंने बहुत सी लड़कियों को लाल लहंगे में दफन होते देखा है। अमिताभ भावुक हो जाते हैं।
खान सर का भी गला भर आता है। वह कहते हैं कि सर, मां-बाप को समझना चाहिए कि बच्चियों को आगे पढ़ाएं और जो लोग लड़कियों की पढ़ाई का विरोध करते हैं न, जब अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जाते हैं तो उस समय उन्हें लेडीज डॉक्टर खोजने का अधिकार नहीं होता है। अगर आपने विरोध किया एक महिला के एजुकेशन का तो…उसे पढ़ने दिया जाना चाहिए, आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए, चाहे जिस फील्ड में जाए।
ये भी पढ़ें-PM मोदी क्यों कर रहे CM शिवराज को इग्नोर?
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा यह वीडियो
खान सर ने कहा कि आजादी मिलने से लेकर आज तक हम पुरुष सोच रहे हैं देश को आगे ले जाने का। नहीं जा रहा है। जिस दिन महिलाएं साथ आ जाएंगी ना, पक्का ये देश आगे चला जाएगा। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा यह वीडियो लोगों को भावुक करने के साथ ही बड़ा संदेश दे रहा है। कई लोगों ने खान सर की बात पर लिखा है कि एक-एक शब्द आपको झकझोर देंगे।