जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने अपने पीए की गिरफ़्तारी पर चुप्पी तोडी है। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जेल-जेल खेल रही है। पहले मुझे जेल में डाला आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया।
हमने दिल्ली में बेहतर काम किया है, इसलिए हमको जेल में डालना चाहते हैं। जो काम यह नहीं कर पाते हैं, वह हम कर रहे हैं।
बता दे कि इस वक्त आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा बुरे दौर में गुजर रही है। उसके ज्यादा से ज्यादा नेता जेल में है। खुद केजरीवाल भी अभी फिलहाल जेल से बाहर है और फिर उनको लोकसभा चुनाव के बाद वापस जेल जाना पड़ेगा।
कल 12 बजे बीजेपी दफ्तर आ रहा हूं, जिसको जेल में डालना है डाल दो. आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये लोग। हमारा कसूर क्या है? हमारे लोगों को क्यों जेल में डाला जा रहा है?
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल का मामला लगातार सुर्खियों में है और इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।
दरअसल दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी गिरफ्तारी सीएम हाउस से हुई है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है कि दोनो की बातचीत।
13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं।
हालांकि, जुबिली पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके बाद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आ चुका हैं।