जुबिली न्यूज डेस्क
कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में पाबंदियां लगाई जाएंगी।
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ पहल की शुरूआत की और इस अवसर पर ओमिक्रॉन के संक्रमण पर कहा,” हम ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम आवश्यक प्रतिबंध लागू करेंगे।”
उन्होंने कहा, ”फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है, स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा।”
वहीं दूसरी ओर मुंबई के धारावी में वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के लिए एक बार फिर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
We’re ready to tackle the Omicron threat. If required, we will impose necessary restrictions. Currently, there is no such need to impose any restrictions…A decision on re-opening of schools will be taken after winter vacation for schools end: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/jZkgZ2Ml7E
— ANI (@ANI) December 13, 2021
दरअसल 10 दिसंबर को धारावी में रहने वाले 49 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन का संक्रमण पाया गया था। यह शख़्स तंजानिया से लौटा था।
संक्रमण का पता आरटीपीसीआर टेस्ट से चला क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं थे। एहतियात के तौर पर उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें : दिग्विजय ने कामरा और फारूकी को दिया न्योता, कहा-आओ मुझ पर कॉमेडी…
यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चो को मारकर घर से निकले डॉ. सुशील की गंगा में मिली लाश
यह भी पढ़ें : हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के फैलने पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों ने धारावी टेस्ट पैटर्न’ को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है।
बीएमसी के मुताबिक, धारावी में 18 साल से ऊपर के करीब 4.6 लाख लोगों की आबादी है। हालांकि,अस्थायी आबादी होने के कारण ये संख्या 8.5 लाख तक पहुंच जाती है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। साथ ही करीब 80 फीसदी आबादी सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करती है। झुग्गी बस्ती में 450 सार्वजनिक शौचालय हैं,जो 2.4 वर्ग किमी में फैले हुए हैं।
यह भी पढ़ें : आतंकवाद को किसी धर्म से न जोड़ने की वकालत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो