जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए पूरा माहौल चुनावी हो गया है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हाल ही में आम आदमी पार्टी को ‘काले अंग्रेज’ का दल कहा था जिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि उनका रंग काला जरूर है लेकिन उनकी नीयत काली नहीं है। जालंधर में केजरीवाल ने कहा, कुछ दिनों पहले मैंने ऐलान किया था कि 18 साल से ज्यादा की सभी उम्र की महिलाओं को 1000 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। मेरे इस ऐलान के बाद से ही वो मुझ पर हमला कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों को सरकार की तरफ से बातचीत का नहीं मिला न्यौता, जानें कहां अटकी है बात
उन्होंने कहा कि मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि यह पैसा दिया जाना चाहिए या नहीं…वो मुझ पर काफी हमला कर रहे हैं। मुझे लगता है मैंने कुछ गलती कर दी है।’
अपने एक भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है, हां मैं मानता हूं मैं काला हूं लेकिन दिल वाला हूं…मेरी नीयत साफ है…फिर चन्नी साहब कहते हैं केजरीवाल कपड़े कैसे पहनता है। मेरे कपड़े जैसे हैं ठीक है, लेकिन जिस दिन हजार-हजार रुपये मिलने के बाद मेरी ये मां-बहनें सूट खरीद के लाएंगी मेरा दिल खुश हो जाएगा। जब हजार-हजार रुपये मिलें तो चन्नी भाई से कहना हमारे काले भाई ने दिलवाए हैं।’
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का हो रहा कम्यूनिटी ट्रांसमिशन
यह भी पढ़ें : हरिशंकर तिवारी के बेटों को मायावती ने बसपा से निकाला
मालूम हो इससे पहले पंजाब सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में अगली सरकार आप बनाएगी…क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या काले अंग्रेज यहां आएंगे और राज करेंगे?’
पंजाब सीएम ने कहा था कि (गोरे) चिट्टे अंग्रेज को पहले देश से बाहर भगा दिया गया था और अब ये काले अंग्रेज पंजाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लॉकडाउन लगने के कयास पर क्या बोली सरकार?
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन: विदेश से मुंबई लौटे 100 यात्री लापता, तीसरी लहर पर क्या बोले वैज्ञानिक?
वहीं केजरीवाल ने पंजाब में अवैध खनन पर भी चन्नी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं।’