जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। दरअसल कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठï नेता कमलनाथ कांग्रेस से अपना हाथ खींच सकते हैं और बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर वो काफी नाराज थे और अपनी कमजोर पड़ती दावेदारी की वजह से अब वो कांग्रेस छोडऩे का मना बना रहे है।
इसको लेकर दिल्ली भी पहुंच चुके और कोई बड़ा ऐलान कल कर सकते हैं। अगर वो कांग्रेस पार्टी छोड़ते हैं तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
Image Credit source: @OfficeOfKNath
इस बीच कमलनाथ का बयान सामने आया हैउन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने कल कहा था कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सूचित करूंगा। मेरी कहीं कोई बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। वही इस पूरे मामले परर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कमलनाथ से चर्चा हुई है। कांग्रेस नेतृत्व की भी चर्चा हो रही है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। उनको कौन सा पद नहीं मिला, सारे पद उन्हें मिले हैं। मुझे नहीं लगता वो पार्टी छोड़ेंगे। ED, CBI का दबाव सभी पर है। उन पर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र इस दबाव में आने वाला नहीं है।
इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुप्पी तोड़ी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पहली बार जब कमल नाथ चुनाव लड़े थे, तब इंदिरा गांधी ने कहा था कि कमल नाथ उनके तीसरे बेटे हैं। कमलनाथ के 45 साल के राजनीतिक सफर में, हमारे अच्छे समय और बुरे समय में, वह पिछले 7 वर्षों से मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पार्टी के साथ काम कर रहे हैं।
मुझे अभी भी याद है जब सिंधिया ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिरा दिया था, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कमल नाथ के नेतृत्व और विचारधारा के साथ खड़े थे। खबर यह है अटकलें निराधार हैं।
क्या आप इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे के कांग्रेस छोड़ने की कल्पना कर सकते हैं? सपने में भी ऐसा कुछ नहीं सोच सकते।जीतू पटवारी ने कमलनाथ का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा।
जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं।