जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हुई तालाबंदी की वजह से अधिकांश देशों में कई महीने तक लोगों को घरों में रहना पड़ा। भारत में भी यही हाल रहा। तालाबंदी की वजह से महीनों तक घरों में बंद रहे। इस दौरान टाइमपास का इंटरनेट बड़ा सहारा बना।
तालाबंदी खत्म हुई तो हालात ऐसे नहीं थे कि लोग घरों से बाहर जा पाये। लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं तो वहीं अधिकांश लोगों की ऑनलाइन जॉब हो गई। ऑफिस-बाजार सबकुछ घर में सिमटकर रह गया।
इस दौरान लोगों ने गूगल पर अनेकों विषयों के बारे में सर्च किया। किसी ने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सर्च किया तो किसी ने ऑनलाइन कोर्स के बारे में। तो चलिए जानते हैं कि भारतीयों ने 2020 में क्या-क्या सर्च किया।
गूगल सर्च ट्रेंड्स की एक नई रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भारतीयों ने बंदिशों के चलते वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में ही सबसे ज्यादा सर्च किया। वहीं इसके बाद सर्टिफिकेट कोर्स, ऑनलाइन कैसे बेचें और ऑनलाइन क्लासेज जैसे शब्द सबसे अधिक सर्च किए गए।
गूगल ने ‘इंडिया डिटरमाइंस प्रोग्रेस’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 2020 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला उसमें एक लर्निंग की सर्चिंग था।
मतलब लोग कोरोना महामारी के दौरान कुछ नया सीखने को ज्यादा आतुर दिखे। खास बात यह रही कि यूजर्स कहीं भी, कुछ भी सीखने के लिए तैयार रहे। 2019 की तुलना में 2020 में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला।
ये भी पढ़े : मास्क व दस्ताने : कोरोना से तो बचा रहे हैं लेकिन…
ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश
ये भी पढ़े : कोरोना की जद में क्रिकेट का भगवान
वर्क फ्रॉम होम
गूगल सर्च में वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में वर्क फ्रॉम होम में 140 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।
ऑनलाइन कोर्स
ऑनलाइन कोर्स के बारे में भी लोगों ने गूगल पर घर पर बैठे-बैठे सर्च किया। इसमें 85 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
ऑनलाइन कैसे बेचें?
लोगों ने गूगल पर सामान ऑनलाइन बेचने के बारे में भी खूब सर्च किया। साल 2020 में ऑनलाइन कैसे बेचें सर्च में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
दक्षिण के राज्यों में अधिक सर्च
दक्षिण के राज्य कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी और महाराष्ट्र के लोगों ने वर्क फ्रॉम होम के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर क्या गिफ्ट दिया
ये भी पढ़े : कृति की इस तस्वीर पर अमिताभ कर बैठे ये कमेंट
ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है
यूट्यूब पर भी लोग सीखने आए
गूगल की सालाना सर्च रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले साल हर पांच में से चार लोग यूट्यूब पर कुछ नया सीखने आते रहे।
आर्थिक हालत की चिंता
कोरोना महामारी के दौर में भारत में लाखों लोगों की नौकरी चली गई। वे आर्थिक तौर भी चिंतित नजर आए। इस वजह से पर्सनल फाइनेंस पर सर्च 50 फीसदी तक बढ़ी।
भाषा की जानकारी के लिए हुआ सर्च
भारतीय भाषाओं में जानकारी पाने के लिए भी लोगों ने गूगल अनुवाद का इस्तेमाल 17 अरब बार किया।
डॉक्टरों से परामर्श
कोरोना महामारी के दौरान घर पर रहते हुए लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श के लिए भी ऑनलाइन सर्च किया। ऑनलाइन कंसल्टेशन की सर्च में साल 2020 में 300 फीसदी का इजाफा हुआ।