Wednesday - 30 October 2024 - 4:56 PM

महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान ने ऐसा क्या कहा कि हो रही है आलोचना

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट AXIOS को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिया गया एक इंटरव्यू चर्चा में है।

रविवार को एचबीओ मैक्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुआ यह इंटरव्यू पत्रकार जोनाथन स्वैन ने लिया था।

दरअसल यह इंटरव्यू प्रसारित होने से पहले ही चर्चा में आ गया था जब इस इंटरव्यू से जुड़ी एक क्लिप वायरल हो गई थी।

इसमें प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में किसी भी अभियान के लिए अमेरिका को अपनी जमीन इस्तेमाल नहीं करने देगा।

ये भी पढ़े:    राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…

ये भी पढ़े: राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…

लेकिन अब इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री इमरान खान की कही गई एक बात काफी चर्चा में है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान पर्दा और रेप पीडि़तों पर उनके पुराने बयानों को लेकर सफाई मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘यह सभी बेहूदा बातें हैं मैंने सिर्फ पर्दा के विचार पर बात की थी।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां न ही डिस्को हैं और न ही यहां नाइट क्लब हैं। यह बिलकुल अलग समाज है जहां पर जीने का अलग तरीका है। अगर आप यहां पर प्रलोभन बढ़ाएंगे और युवाओं को कहीं जाने का मौका नहीं होगा तो इसके कुछ न कुछ परिणाम होंगे।

इसके बाद पत्रकार जोनाथन ने इमरान खान से पूछा कि क्या वो महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर यह बात कर रहे हैं? तो जवाब में प्रधानमंत्री खान ने कहा, “अगर यहां पर महिलाएं बहुत छोटे कपड़े पहनती हैं तो इसका असर जरूर पुरुषों पर पड़ेगा जब तक कि वो रोबोट न हों।”

जोनाथन ने इमरान खान से पूछा कि क्या वो यह कह रहे हैं कि कपड़े यौन हिंसा को बढ़ावा देते हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि यह इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस समाज में रहते हैं, अगर किसी ने किसी चीज को नहीं देखा है तो इसका उस पर प्रभाव जरूर पड़ेगा।

ये भी पढ़े:   आखिर योगी ही भारी पड़े

ये भी पढ़े:    डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट

इमरान की पुरानी प्लेबॉय वाली छवि पर भी सवाल

इमरान से जोनाथन ने यह भी पूछ लिया कि जब आप क्रिकेट स्टार थे तो आपकी प्लेबॉय की छवि थी इस पर उन्होंने कहा कि ‘यह मेरी बात नहीं बल्कि मेरे समाज की बात है। मैं अपने समाज के बार में सोचता हूं कि वो कैसे व्यवहार करे जब हम यौन अपराधों के बारे में सुनते हैं तो हम चर्चाएं करते हैं कि इसको कैसे समाप्त करना है।

प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान का सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता, पत्रकार और आम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:  शिवसेना MLA ने उद्धव को लिखा LETTER, BJP से इसलिए दी हाथ मिलाने की सलाह

ये भी पढ़े:   इस पिछड़ी मुस्लिम बिरादरी के अधिकार के लिए लड़ेगी कांग्रेस

वहीं, डिजिटल मीडिया पर पीएम के प्रमुख सलाहकार डॉक्टर अरसलान खालिद का कहना है कि एक बार फिर इमरान खान के बयान से इतर चुनिंदा संदर्भों पर ही ट्वीट किया जा रहा है।

अरसलान ने कहा कि पीएम नेे समाज और वहां रहने वाले लोगों की यौन निराशा पर बात की है।

बताते चलें कि कुछ महीनों पहले इमरान इमरान ने पाकिस्तान में यौन हिंसा में बढ़ोतरी के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार ठहराया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com