जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की घोषित नीति से अलग रुख अपनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को यह तय करने देगा कि वे पाकिस्तान में शामिल होना चाहते हैं या फिर ‘आजाद’ होना चाहते हैं।
वहीं, भारत ने हमेशा की तरह जोर देकर कहा है कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के तरार खाल इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दल के एक नेता के दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होने कहा था कि उनकी सरकार कश्मीर को पाकिस्तान का प्रांत बनाने की योजना पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा सवाल-सरकार के प्रवक्ता बताएं कहां गए 300 करोड़ रुपए?
यह भी पढ़ें : कोरोना : सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन
यह भी पढ़ें : शिल्पा ने पति को बताया बेगुनाह, कहा-पोर्न प्रोडक्शन में…
दरअसल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज ने 18 जुलाई को पीओके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर की स्थिति को बदलने और इसे एक प्रांत बनाने का निर्णय लिया गया है।
पीएम इमरान खान ने संबोधित करते हुए कहा कि वो ऐसी किसी भी बात को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह सब बातें कहां से कही जा रही हैं। ”
यह भी पढ़ें :यूपी चुनाव के लिए ओवैसी ने अखिलेश के सामने क्या शर्त रखी?
यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : अथ कुर्सी कथा
यह भी पढ़ें : क्या बसपा भी हिन्दुत्व के रास्ते पर आ गई है?
पीएम खान ने कहा कि एक दिन आएगा जब कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप अपना भविष्य तय करने की अनुमति होगी। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि उस दिन कश्मीरी पाकिस्तान में रहने का फैसला करेंगे।