जुबिली न्यूज डेस्क
पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा है. विनेश बुधवार को पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल से पहले ज्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य करार दी गई थीं. विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा के कहने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिखा है, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.”
उन्होंने लिखा है कि हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. सीएम ने लिखा है, “हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी.”
मुख्यमंत्री ने लिखा है- “हमें आप पर गर्व है विनेश!” विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा कहने पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. बजरंग पूनिया ने लिखा है, “विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी. आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.”
29 साल की हरियाणा की विनेश ने तीन बार ओलंपिक्स में भाग लिया है. तीनों बार उन्होंने अलग-अलग ‘वेट कैटेगरी’ में खेला है. 2016 के रियो ओलंपिक्स में उन्होंने 48 किलोग्राम महिला कुश्ती में भाग लिया. फिर 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में उन्होंने 53 किलोग्राम के कैटेगरी में खेला. इस बार वो 50 किलोग्राम वाले कुश्ती इवेंट के फाइनल तक पहुंच गई थीं.