न्यूज डेस्क
शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने करीम लाला और इंदिरा गांधी के मुलाकात की बात क्या कही, राजनीतिक हस्तियों और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों पर चर्चा ही शुरु हो गई। गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। नेताओं के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन की तस्वीरे शेयर हो रही हैं। इस बीच हाजी मस्तान के बेटे ने संजय राउत के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ उनके परिवार के रिश्ते अच्छे थे।
इंदिरा गांधी को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा दिए गए बयान के बाद विवाद छिड़ गया है। हालांकि संजय ने अपना बयान वापस ले लिया लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
इस मामले में हाजी मस्तान के मानसपुत्र सुंदर शेखर का कहना है कि शिवसेना नेता राउत का बयान सही था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीम लाला से मुलाकात हुई थी और उनसे कई अन्य नेता भी मिलते थे। हाजी मस्तान बिजनेसमैन थे और बालासाहब ठाकरे भी हाजी मस्तान के काफी अच्छे दोस्त थे।
Sundar Shekhar, adopted son of don Haji Mastan: Sanjay Raut (Shiv Sena leader) is right. Indira Gandhi used to meet him (Karim Lala). Many other leaders also used to visit. Haji Mastan was a businessman. Balasaheb Thackeray too was a good friend of Haji Mastan. pic.twitter.com/Vqa4sc7spu
— ANI (@ANI) January 16, 2020
क्या है मामला
गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात हुई थी। पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दिए एक साक्षात्कार में राउत ने दावा किया था, जब (अंडरवर्ल्ड डॉन) हाजी मस्तान मंत्रालय आए थे, तो पूरा सचिवालय उन्हें देखने नीचे आ गया था।
राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुम्बई) में करीम लाला से मिला करती थीं। वहीं राउत के इस बयान पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम ने निंदा करते हुए उनसे बयान वापस लेने की मांग भी की थी।
यह भी पढ़ें : अब जम्मू और श्रीनगर एरयरपोर्ट की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ
राउत ने बयान लिया वापस
शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कहा, ” अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि को नुकसान पहुंचा या किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उसे वापस लेता हूं।” राज्यसभा सांसद ने कहा, ” मैंने पहले भी उनका (गांधी का) पक्ष लिया है और उन लोगों से लड़ा हूं जिन्होंने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। जबकि कुछ मामलों में तो, कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी चुप्पी साधे रखी।”
यह भी पढ़ें : संजय राउत ने पीएम मोदी, शाह और राहुल को क्या सलाह दी
यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?