जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी जोरदार हमला बोला है और कहा है कि भगवान राम सबके हैं, केवल हिंदू धर्म के लोगों के लिए नहीं।
उन्होंने एक रैली में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है और उन्होंने इशारों में कहा कि कुछ नेता धार्मिक विभाजन पैदा करके पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि हाल में उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से हटने का एलान किया है।
ये भी पढ़ें-मैनपुरी उपचुनाव में ओपी राजभर को बड़ा झटका, नामांकन निरस्त
ये भी पढ़ें-सुहागरात के दिन दुल्हन ने किया ऐसा काम, दुल्हे के उड़े होश
फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि वे चुनाव के दौरान ‘हिंदू खतरे में हैं’ का बहुत उपयोग करेंगे, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इसका शिकार न हों। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भगवान राम सबके हैं, केवल हिंदू धर्म के लोगों के लिए नहीं।
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर जिले में जनसभा में भाषण दे रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर अपनी स्थिति कहा कि कोई भी धर्म बुरा नहीं है, यह इंसान हैं जो भ्रष्ट हैंद्घ हम पर लगातार आरोपों लगते रहे पर हमने कभी भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया।
उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने कभी पाकिस्तान का पक्ष नहीं लिया। जिन्ना मेरे पिता से मिलने आए थे, लेकिन हमने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में अपने वादे पूरे नहीं किए। हमें यहां 50,000 नौकरियों का वादा किया गया था, वे कहां हैं?
हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हमारे बच्चे सभी बेरोजगार हैं। यह एक राज्यपाल की ओर से नहीं किया जा सकता है, आप उन्हें जवाबदेह नहीं ठहरा सकते इसलिए चुनाव महत्वपूर्ण हैं।