जुबिली न्यूज डेस्क
भारत की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को अमेरिका में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति नहीं मिली है। वैक्सीन को अनुमति न मिलने पर नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।
डॉक्टर पॉल ने कहा कि हर देश का अपना विनियामक सिस्टम होता है जहां पर कुछ चीजें दूसरों से मिलती-जुलती हैं जबकि कुछ चीजें अलग होती हैं।
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अनुमति न देने के फैसले पर डॉक्टर पॉल ने कहा, ”वैज्ञानिक ढांचा एक ही है लेकिन इसके सूक्ष्म अंतर संदर्भ के अनुसार हैं। ”
उन्होंने कहा, ” सभी वैज्ञानिक विचार हैं और इन्हें ध्यान में रखते हुए कुछ-कुछ बारीकी अंतर हो सकते हैं, खासकर के वहां पर जिन देशों में विज्ञान बहुत मजबूत है। हमारा उत्पादन मजबूत है। उन्होंने यह फैसला लिया है, हम सम्मान करते हैं।”
एफडीए ने ऑक्यूजन की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अपील को खारिज कर दिया था। ऑक्यूजन भारत बायोटेक का अमेरिका में साझेदार है और उसने 10 जून को इसके लिए अनुमति मांगी थी।
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह
यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री
यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद को जॉइनिंग में TPS Rawat के मुक़ाबले तोला भर भी तवज्जो नहीं!
वहीं, डॉक्टर पॉल ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के अंतर पर भी बयान दिया है। उनका कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ” सभी फैसले बेहद सावधानी से लेने की जरूरत है। हमें याद रखने की जरूरत है कि हम कब अंतर को बढ़ाएंगे, हमें उन लोगों के खतरे की भी चिंता करने की जरूरत थी जिन्होंने सिर्फ एक डोज लिया है। ”
यह भी पढ़ें : बिहार में क्या नीतीश सरकार को कोई खतरा है
यह भी पढ़ें : कयासों का रंगमंच और यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा !
यह भी पढ़ें : अस्पताल से छुट्टी मिलने के वक्त कुछ यूं नजर आये दिलीप कुमार