जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज़ के सीन हेन्निटी को दिए एक इंटरव्यू में टिकटॉक पर पूछे गए सवाल का जो जवाब दिया है, वो चर्चा में है. ट्रंप ने हेन्निटी से कहा, “मुझे लगता है कि टिकटॉक हमारे आसपास ही रहने वाला है.”
दरअसल, ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद टिकटॉक को अमेरिका में बैन कर दिया गया था. वहां की सुप्रीम कोर्ट ने भी टिकटॉक पर बैन के फ़ैसले का समर्थन किया था. इसके बाद, ट्रंप ने एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए थे. इसमें टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत दी गई थी. इसमें कहा गया था कि यदि ऐप को नहीं बेचा जाता है, तो इस पर क़ानूनन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
ट्रंप से उस डर को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसमें चीनी सरकार द्वारा इस ऐप के ज़रिए अमेरिकी नागरिकों की जासूसी किए जाने की आशंका जताई गई.इस पर ट्रंप ने कहा, “आप चीन में बनने वाली हर चीज़ के लिए ऐसा कह सकते हैं. हमारे टेलीफ़ोन्स भी चीन में बने हैं.”ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक के यूज़र्स मुख्यतः युवा हैं. उन्होंने पूछा, “क्या युवाओं की जासूसी करना महत्वपूर्ण है?”
ये भी पढ़ें-बेतिया में DEO के घर विजिलेंस का छापा, कैश देख रह गए हैरान
इस पर हेन्निटी ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि चीन किसी भी व्यक्ति की जासूसी करे.ट्रंप ने कहा, “मगर वे आपके टेलीफ़ोन्स बनाते हैं. वे आपके कंप्यूटर्स बनाते हैं. क्या यह बड़ा ख़तरा नहीं है?”