जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की सियासत के लिए अगला साल काफी अहम होने जा रहा है। दरअसल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर विपक्ष से लेकर एनडीए ने कमर कस ली है।
इतना ही नहीं चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट हो गया और इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है। विपक्षी गठबंधन मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का दावा भी कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी मजबूती से विपक्ष को जवाब देने में लगा हुआ है। विपक्षी गठबंधन में छोटे से लेकर बड़े दल शामिल है और जीत का दावा कर रहे हैं जबकि एनडीए का कुनबा भी काफी बड़ा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा दावा किया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद का दावा इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल रालोद का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “जो भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का हिस्सा बनने का इच्छुक होगा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उसे हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करनी पड़ेगी। अगर राष्ट्रीय नेतृत्व उसे राजग का हिस्सा बनाना उचित समझेगा तो उन्हें बनायेगा।” मौर्य ने कहा, ”bjp के गठबंधन में आने के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं, लेकिन यह निर्णय केशव मौर्य का नहीं हो सकता, यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व का है।
बता दें कि इससे पहले जयंत चौधरी की पार्टी को लेकर कयासों का दौर जारी रहा है लेकिन हर बार रालोद ने साफ कर दिया है वो इंडिया गठबंधन के साथ-साथ ही रहेगा लेकिन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान से यूपी की राजनीति में हलचल जरूर मचा दी है। अब देखना होगा कि जयंत चौधरी इस पर क्या सफाई देते हैं।
अभी तक बीजेपी के इस बयान पर विपक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।