जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का संकेत दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लव जिहाद को खिलाफ सख्त रूख अपनाने का संकेत दिया है। उन्होंने एक जनसभा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनायेगी।
योगी ने कहा कि जो लोग अपनी पहचान छिपाकर लव जिहाद करते हैं, उन्हें मेरी चेतावनी है कि अब उनकी ‘राम नाम सत्य है कि यात्रा’ निकलने वाली है।
जौनपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए, इसे मान्यता नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र
यह भी पढ़ें : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा
उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी सरकार भी यह निर्णय ले रही है और लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेगी। हम एक प्रभावी कानून बनाएंगे। जो लोग नाम छिपाकर, पहचान छिपाकर बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है कि अगर वह सुधरे नहीं तो अब राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है।”
मालूम हो लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा किया जाता है, जिसमें मुस्लिम व्यक्ति और हिंदू महिला के रिश्ते को निशाना बनाया जाता है। इसे महिला के जबरन धर्म परिवर्तन के तौर पर देखा जाता है।
मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना वैध नहीं है।
यह भी पढ़ें : घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र
यह भी पढ़ें : ‘योगीराज में किसान बेहाल, जमाखोर मालामाल’
यह भी पढ़ें : …बिहार चुनावों में क्या कर रही हैं ऐश्वर्या राय ?