जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में अपने सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर का जिक्र कर बड़ा दावा किया है. सीएम ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुझे बताया, पहली बार पंचायती विभाग में किसी राजभर को नियुक्ति मिल रही.
अखिलेश और शिवपाल का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि पहले चाचा भतीजा मिलकर लूट मचाते थे. महाभारत के सारे रिश्ते निकल पड़ते थे. ये कुछ भी बोले इन पर विश्वास नहीं, जनता, इनकी गुंडागर्दी, इनको, लूट, सब देख चुकी है.
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले जिन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए, जब प्रदेश अपनी गति से आगे बढ़ रहा है, तो टीपू भी सुल्तान बनने चले, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने राज्य के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है. यदि कोई बाधा उत्पन्न हुई तो हमें उसे हटाएंगे. जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियों को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-भेड़ियों को रेस्क्यू करने में नाकाम होने पर यूपी सरकार ने मारने का दिया आदेश
सीएम ने कहा कि युवाओं की योग्यता और क्षमता के सामने कोई बैरियर बनेगा, तो उस बैरियर को ध्वस्त करेंगे. इन लोगों को जब अवसर मिला, तो इन्होंने, जाति से जाति को लड़ाया, आज, ये लोग फिर से रंग बदलकर, फिर से आना चाहते हैं.