जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बिना सोमवार को संसद में उनके फ़लस्तीन लिखा बैग ले जाने पर चुटकी ली है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी ने कहा, “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फ़लस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इसराइल भेज रहे हैं. यूपी के अब तक 5600 जवान निर्माण कार्य करने के लिए इसराइल गए हैं.”
उन्होंने कहा, “इन नौजवानों को रहना और खाना फ्री है और उनको डेढ़ लाख रुपये सैलरी भी मिल रही है और पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.”योगी ने कहा, “अभी इसराइल के राजदूत आए थे.
ये भी पढ़ें-लोकसभा में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, जानें समर्थन-विरोध में कितने वोट मिले
उन्होंने कहा कि हम यूपी के और भी नौजवान ले जाना चाहते हैं.”प्रियंका गांधी सोमवार को ‘फ़लस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुँची थीं. इस पर काफ़ी सियासी बयानबाज़ी भी हुई थी. बीजेपी ने इस बैग को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था और उन पर ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ की राजनीति का आरोप लगाया था.